Advertisement

Google और Apple ने लॉन्च किए नई सीरीज के फोन, दोनों में से आपकी क्या है चॉइस ?

Share
Advertisement

कुछ समय पहले ही गूगल और एप्पल ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज बाजार में लॉन्च की है। एप्पल ने पिछले महीने ही Iphone15 लॉन्च किया तो वहीं गूगल ने इस महीने पिक्सल सीरीज लॉन्च किया है। नई पिक्सल सीरीज के साथ कंपनी ने एंड्रॉइड 14 अपडेट दिया था, साथ ही इसे अन्य पिक्सल यूजर्स के लिए भी लाइव कर दिया था। एप्पल ने भी iPhone 15 सीरीज को iOS 17 के साथ लॉन्च किया है। हालांकि नए OS के साथ लोगों को मोबाइल हीटिंग की समस्या आ रही थी। अभी कुछ समय पहले ही इस समस्या को ठीक करने के लिए एप्पल ने नया अपडेट रिलीज किया है।

Advertisement


नए OS पर अपडेट करने से एंड्रॉइड और iOS यूजर्स को ग्रीन लाइन या छोटे-छोटे हरे बिन्दुओ की समस्या आ रही है। दरअसल एक यूसर ने जैसे ही अपने पिक्सल 7 को एंड्रॉइड 14 पर अपडेट किया तो उनके स्मार्टफोन में ग्रीन डॉट आने लगा। सोशल मीडिया पर तस्वीर के जरिए शेयर की हैं। इसी तरह एक iPhone यूजर ने जैसे ही अपने iPhone 13 को नए OS पर अपडेट किया तो उन्हें भी स्क्रीन पर ग्रीन लाइन दिखने लगी।


अभी फोन अपडेट करना सहीं या गलत ?

जब भी कोई नया अपडेट आता है तो उसमें कुछ न कुछ परेशानी आती है। जैसे मोबाइल हीटिंग, ग्लिच या कोई बग आदि।शुरुआत के 4-5 दिनों में कंपनी यूजर्स के क्वेरी एक हिसाब से अपडेट के लिए नया पैच जारी करती है। ऐसे में आपको नए अपडेट के आने पर उसे तुरंत फोन में इनस्टॉल नहीं करना चाहिए। बेहतर ये है कि आप एक से दो हफ़्तों का इंतजार कर लीजिए ताकि आपको एक स्टेबल अपडेट मिले और कोई परेशानी न आए। आमतौर पर मोबाइल कंपनियां इस अवधि में सभी परेशानियों को फिक्स कर देती हैं।

ये भी पढ़ें- 17 अक्टूबर को टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट का लॉन्च होगी, 16kmpl से अधिक माइलेज, लेवल-2 ADAS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *