Advertisement

सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए ख़ुशख़बरी! अब ट्विटर से आप कमा सकते हैं लाखों रूपए, 3 स्टेप में जानें ये आसान तरीक़ा

Share
Advertisement

Twitter Monetization: आजकल ट्विटर सुर्ख़ियों में काफी बना हुआ है, आए दिन कुछ न कुछ हमें नया देखने को और सुनने को मिलता है। अप्रैल के महीने में ट्विटर ने बिना “Twitter Blue” सब्सक्रिप्शन वाले सभी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था, जिसमें कई बड़े दिग्गजों के नाम शामिल हैं जैसे की बिग बी अमिताभ बच्चन , सचिन तेंदुलकर व बहुत से नेता और अभिनेता के नाम भी इसमें शामिल है।

Advertisement

क्या है “Twitter Monetization”

सोशल मीडिया के इस दौर में बहुत से CreatorOnline Earning” करते है। आपको बता दें ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के लिए कुछ चर्चित प्लेटफार्म है , जैसे की यूट्यूब , फेसबुक , इंस्टाग्राम , इ-कॉमर्स वेबसाइट आदि। अब Creator के लिए एक ख़ुशख़बरी है जिससे अब यूज़र्स ट्विटर की ओर रुख़ करेंगे। आपको बता दें ट्विटर ने अब क्रिएटर के लिये Monetization शुरू कर दिया है। आपको बता दें की ट्विटर अब “Monetization Subscription” को लेकर आया है जिससे अब यूज़र्स ट्विटर से भी “Online Earning” कर सकते हैं। 10 हजार कैरेक्टर में ट्वीट की सुविधा देने के साथ ही एलन मस्क ने क्रिएटर्स कंटेंट मोनेटाइजेशन फीचर को भी लॉन्च किया है। कंटेंट मोनेटाइजेशन के तहत 12 महीने तक सिर्फ क्रिएटर्स की कमाई होगी और उसके बाद एलन मस्क को कमाई में हिस्सेदारी देनी होगी।

“Monetization Subscription” से कैसे कमाए पैसे

एलन मस्क ने Twitter के ऐसे यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है जो लंबे-लंबे ट्वीट करना चाहते हैं लेकिन 240 कैरेक्टर की सीमा होने के कारण नहीं कर पाते हैं। अब आप 10,000 कैरेक्टर में ट्वीट कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको पैसे देने होंगे, क्योंकि 10,000 कैरेक्टर में ट्वीट करने की सुविधा एलन मस्क ने सिर्फ Twitter ब्लू के सब्सक्राइबर्स को दी है। लंबे ट्वीट के टेक्स्ट को अब बोल्ड और इटैलिक फॉर्मेट में भी एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा।

ट्विटर “Monetization Subscription” से एलन मस्क कितना कमाते हैं

एलन मस्क ने रिवील किया है कि इस सब्सक्रिप्शन को सक्रिय करने के बाद अब अपने अकाउंट से 80 लाख से भी ज्यादा हर महीने कमाते हैं। ये सब्सक्रिप्शन अभी भारत में शुरू नहीं की गई है, मगर बहुत ही जल्द भारत के यूज़र्स भी इसका लाभ उठा सकेंगे। फिलहाल ट्विटर का मोनेटाइजेशन प्रोग्राम अमेरिका के लिए लाइव हो गया है। भारत समेत अन्य देशों के लिए भी जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।

कैसे करें सब्सक्राइब

Step 1 – Professional tools पर क्लिक करें

Step 2 – Monetization पर जाकर (Bonus Content for your most engaged followers) पर क्लिक करें

Step 3 – Creator Application coming soon

Monetization Process

ट्विटर के नियम के मुताबिक क्रिएटर्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए, उनके पास 10,000 एक्टिव फॉलोअर्स होने चाहिए और मोनेटाइजेशन के लिए पिछले 30 दिनों में कम से कम 25 बार ट्वीट करना होगा।

ट्विटर कैसे आया चर्चे में

ट्विटर के CEO एलन मस्क (Elon Musk) VIP के कल्चर के खिलाफ थे, जिसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक सबको कैसे दिया जा सके इसके ऊपर काम किया। मस्क ने कुछ समय बाद कुछ देशों में ”Twitter Blue” का सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया जिससे कोई भी आम इंसान अपनी असली प्रोफाइल पर ब्लू टिक प्राप्त कर सकता हैं। ट्विटर ने इस सर्विस को कुछ समय बाद भारत में भी शुरू कर दिया। अब ब्लू टिक कोई भी आम इंसान ले सकता है। ट्विटर ने हाल ही में सबके फ्री वाले ब्लू टिक हटा दिया थे, मगर उसके कुछ टाइम बाद 1M से ज्यादा फॉलोवर वालो को टिक वापस कर दिया।

ये भी पढ़ें: पहलवानों की अपील- ‘प्लीज़ हमारे मन की बात सुनिए मोदी जी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *