Advertisement

Employment Fair: रोजगार मेले के तहत 51,000 लोगों को मिलेगा आज रोजगार, सरकारी नौकरी के लिए अपॉइंटमेंट लेटर होंगे जारी….

Share
Advertisement

26 सितंबर 2023 यानी आज देश में 51,000 लोगों को सरकारी काम मिलने वाला है। आज देश के 46 सेंटर्स में रोजगार मेला लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करीब 51,000 नई नियुक्ति के लिए अपॉइंटमेंट लेटर जारी करेंगे। केंद्र सरकार के विभागों, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये नई नियुक्तियां हो रही हैं।

Advertisement

रोजगार मेला और सरकारी नौकरी:

आज 26 सितंबर 2023 को PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 51,000 नई नियुक्ति के लिए अपॉइंटमेंट लेटर जारी करेंगे। ये सभी नई नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में हो रही है। देश के 46 सेंटर्स में आज रोजगार मेला लग रहा है जिसके जरिये सरकारी नौकरी के लिए अपॉइंटमेंट लेटर जारी किये जाएंगे। इन विभागों और मिनिस्ट्री में डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, इंडियन ऑडिट और अकाउंट डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ अटोमिक एनर्जी, डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, स्वास्थ्यऔर परिवार कल्याण मंत्रालय आदि शामिल है।

नए नियुक्त लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ (Karmayogi Prarambh) पोर्टल के जरिये अपने आप को ट्रेन कर पाएंगे। वह अपने आप को स्वयं ही इस पोर्टल के जरिये ट्रेनिंग दे पाएंगे। ये iGOT Karmayogi पोर्टल का ऑनलाइन मॉड्यूल है, जहां 680 से ऊपर आनलाइन कोर्सेज हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आप किसी भी डिवाइस पर कहीं से भी सीख सकते हैं।

पिछले साल 22 अक्टूबर को PM मोदी ने 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लिए इस अभियान की शुरुआत की थी। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के मुताबिक, सरकार पिछले अक्टूबर से अब तक 5.5 लाख युवाओं को जॉब लेटर बांट चुकी है। इस साल अगस्त में वर्मा ने BSF, CRPF, SSB और ITBP जैसे सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के लिए कुल 1,000 में से 250 उम्मीदवारों को अपॉइंटमेंट लेटर दिये गए। । गृह मंत्रालय ने मिशन भर्ती के माध्यम से लगभग एक लाख पद भरे हैं, जिनमें से सीएपीएफ में लगभग 87,000 पोस्ट भरी गई है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला, योजना देश में बेरोजगारी कम करने के लिए सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *