Advertisement

Deepfake Ad Videos: डीपफेक मामले में गूगल ने लिया एक्शन, प्लेटफॉर्म से हटाए हजारों वीडियो

Deepfake Ad Videos google remover thousand deepfake edited video from the youtube platform news in hindi
Share

Deepfake Ad Videos

Advertisement

देशभर में Deepfake वीडियोज(Deepfake Ad Videos) के मामले काफी अधिक बड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा सख्त कानूनों को लाया जा रहा है। यही वजह है कि सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बीच डीपफेक मामले में मीटिंग भी हो चुकी है। सरकार की ओर से पहले भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है कि डीपफेक मामले में सरकार जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाने वाली है।

Advertisement

Youtube ने किया वीडियो डिलीट

जानकारी ले लिए बता दें कि अब इस मामले में Youtube ने बड़ी कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। इस संबंध में मशहूर हस्तियों के डीपफेक स्कैम विज्ञापन वाले 1000 से ज्यादा वीडियो को रिमूव कर दिया है। इस संबंध में यूट्यूब की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है।

यह भी पढ़े: Google Pixel 8: नए वेरिएंट में लॉन्च हुआ शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत

भारी निवेश कर रहा यूट्यूब

यूट्यूब ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि कंपनी एआई सेलिब्रिटी स्कैम एड्स को प्लेटफॉर्म पर रोकने के लिए भारी निवेश कर रहा है. यूट्यूब का कहना है कि जांच के बाद 1000 से ज्यादा वीडियो को हटाने का बड़ा फैसला लिया गया है जिसमें स्टीव हार्वे, टेलर स्विफ्ट और जो रोगन जैसी मशहूर हस्तियों के एआई वीडियो शामिल हैं।

यह भी पढ़े:Republic Day: 40 साल बाद वापस लौटा घोड़ा- बग्गी का ट्रेडिशन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु संग कर्तव्य पथ पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

यूजर्स और सेलिब्रिटी कर रहे शिकायत

अब तक ऐसी डीपफेक वीडियो पर 200 मिलियन (20 करोड़) से ज्यादा व्यू मिले हैं। इसे लेकर काफी लंबे समय से यूट्यूब यूजर्स और उनके साथ-साथ सेलिब्रिटी की शिकायतें सामने आ रही हैं। वहीं इस कदम को दिग्गज प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने  टेलर स्विफ्ट के गैर-सहमति वाले डीपफेक वीडियो के वायरल होने के बाद उठाया है।

You May Also Like

टेलीग्राम पर शेयर करते अश्लील कंटेंट

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में पहले कहा जा चुका है कि यूजर्स एआई से बनी महिलाओं की अश्लील तस्वीरों को टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करते हैं। इसी के साथ अब तक एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 96 फीसदी डीपफेक अश्लील होते हैं। जिनमें अधिकतक कंटेंट महिलाओं से ही संबंधित होते हैं।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें