Advertisement

5-G नेटवर्क के देश में आने की खुशी में अंबानी और उनकी बहू ने किए श्रीनाथजी के दर्शन

Share
Advertisement

देश को जल्द ही 5-G नेटवर्क की सुविधा मिलने वाली है। इस सुविधा को देश में लाने के लिए बहुत बड़ा श्रेय जाता  है मुकेश अंबानी को आपको बता दें  मिली जानकारी के हिसाब से कि अंबानी परिवार काफी धार्मिक है।

Advertisement

 कहा तो ये भी जाता है कि अंबानी परिवार की श्रीनाथजी में गहरी आस्था रखता है। वे जन्मदिन, एनिवर्सरी या नई कंपनी की शुरुआत जैसे मौकों पर नाथद्वारा पहुंच कर श्रीजी का आशीर्वाद लेना कभी नहीं भूलता।

 दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए वही जेड प्लस सुरक्षा होने के कारण पुलिस प्रशासन की ओर से मीडिया को भी मंदिर के अंदर नही जाने दिया गया।

एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान में सुमार और देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सोमवार शाम को नाथद्वारा (Nathdwara) के दर्शन करने पहुंचे।

किस तरह से अंबानी परिवार ने किए दर्शन

 यहां उन्होंने श्रीनाथजी की संध्या आरती में भाग लेकर दर्शन किए. इसके बाद तिलकायत पुत्र विशाल बाबा ने उनका मंदिर परम्परानु स्वागत किया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दोपहर 3 बजे मुंबई से उदयपुर के लिए फ्लाइट से रवाना होकर 4 बजे डबोक एयरपोर्ट उतरे।

 यहां से कार से सवा पांच बजे अंबानी श्री Shrinathji) की हवेली पहुंचे। उन्होंने श्रीजी की संध्या आरती के दर्शन किए, इसके बाद रिलायंस चेयरमैन बैठकजी में पहुंचे। खास बात ये भी रही कि इस कास मौके पर उनकी बहू भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *