Advertisement

Amazfit लाया Bluetooth Calling वाली धांसू वॉच, जानें स्पेशल फीचर्स

Share
Advertisement

अमेजफिट(Amazfit)  कंपनी हमेशा से ही स्पोर्टस वाचों के लिए काफी डिमांड में रही है। अगर आज की बात करें तो इस कंपनी ने एक और शानदार वाच को मार्केट में लांच करके ग्राहकों को एक बार फिर से आकर्षित करने का काम किया है। 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार अमेजफिट (Amazfit) इंडियन यूजर्स के लिए नई स्मार्टवॉच- Amazfit GTR 4  को लांच किया है। अगर बात करें इस वाच की कीमत की तो  14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आने वाली इस वॉच की कीमत 16,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के अंतर्गत ये कंपनी इस वॉच को 15,299 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है।

कहां-कहां से खरीद सकते हैं ये वॉच

 इस स्मार्टवॉच(Smart Watch)  को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से लैस इस वॉच में आपको हार्ट रेट और SpO2 सेंसर के अलावा कई जरूरी हेल्थ मॉनिटर मिलेंगे।

Amazfit GTR 4 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

अमेजफिट जीटीआर 4 में 466×466 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले ऐंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग और टेंपर्ड ग्लास के साथ आता है। ओएस (Operating System) भी इस वाच का काफी अच्छा है तो यह वॉच जेप ओएस 2.0 पर काम करती है।

इस वाच में कंपनी में कंपनी ने 475mAh की बैटरी दे रही है, जो सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक चल जाती है। ब्लूटूथ कॉलिंग और फॉल डिटेक्शन फीचर वाली इस वॉच में कई सारे हेल्थ सेंसर दिए गए हैं। यह वॉच यूजर के हार्ट रेट के साथ SpO2 लेवल को भी ट्रैक करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *