Mobile Radiation Check: कितना होना चाहिए फोन का SAR Value, इस कोड की मदद से करें Check

Mobile Radiation Check
Share

Mobile Radiation Check: कितना होना चाहिए फोन का SAR Value, इस कोड की मदद से करें Check फोन आज कल लोगों के लिए काफी जरूरी हो गया है. लेकिन क्या आप जानते है की आपका फोन आपको कितना रेडिएशन फैला रहा है. और उससे आपको नुकसान पहुंच रहा है  हम आपको बताता है. कि आपका फोन आखिर कितना रेडिएशन फैला रहा है. इस बात का पता आप केवल एक Code की मदद से कर सकते है।

SAR Value Check Code

मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन को SAR Value में मापा जाता है. SAR की फुल-फॉर्म Specific Absorption Rate है. आप एक Code की मदद से पता कर सकते है की SAR वैल्यू कितना है  फोन का डायल पैड ओपन करें, इसके बाद *#07# कोड डॉयल करें. इस कोड को डायल करते ही फोन की स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा जिसमें लिखा होगा कि फोन की SAR वैल्यू आखिर कितनी है।

SAR Value Limit

इंडिया में SAR वैल्यू के लिए लिमिट तय है. किसी भी सूरत में रेडिएशन लेवल 1.6 वाट प्रति किलोग्राम (W/kg) से ज्यादा नहीं होना चाहिए. अगर आपके फोन का लेवल इससे ज्यादा आ रहा है तो तुरंत फोन को बदल लीजिए नहीं तो शॉर्ट टर्म में न सही लेकिन लॉन्ग टर्म में सेहत को कई नुकसान हो सकते है।

ये भी पढे़ं-Infinix Hot 50 5G हुआ लॉन्च, जानिए कैमरा सेटअप और कीमत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *