टेक कंपनी Apple ने लॉन्च की प्रीमियम डिजिटल बोटल, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

दिग्गज टेक कंपनी Apple को ज्यादातर लोग उनके प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए जानते हैं। जितने प्रीमियम प्रोडक्टस उतनी ही महंगी कीमत कंपनी कुछ ना कुछ नई चीजों को लॉन्च करती है। जो सबको चौंका के रख देती है। कुछ समय पहले कंपनी ने एक पॉलिशिंग क्लॉथ लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 1900 रुपये बताई गई और अब कंपनी ने एक ऐसा वाटर बॉटल यानी की पानी की बोतल लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। हांलाकि कंपनी ने इस प्रोडक्ट्स को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया है। जिसका नाम Hidrate Spark बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के राजेंद्र नगर से AAP प्रत्याशी दुर्गेश पाठक की बड़ी जीत, CM केजरीवाल ने जीत की दी बधाई
कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर Hidrate Spark वाटर बॉटल लिस्ट भी दी गई है। इसका रिटेल प्राइस 59.95 डॉलर (लगभग 4600 रुपये) बताया जा रहा है। हालांकि, यह अभी सिर्फ अमेरिकी बाजार में ही उपलब्ध है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस पानी को बोतल में ऐसा क्या खास है, जो इसकी कीमत लगभग 4600 रुपये है। एप्पल के दूसरे प्रोडक्ट्स की तरह यह बॉटल भी काफी खास है।
Hidrate Spark प्रीमियम डिजिटल बोटल के फीचर्स
दरअसल, Apple का Hidrate Spark कोई साधारण बोटल नहीं बल्कि एक स्मार्ट वाटर बॉटल है। यह आपके डेली वाटर या फ्यूएड इन-टेक को मॉनिटर करता है। और इसे अपके एप्पल हेल्थ से सिंक करता है।
यह भी पढ़ें: सपा के गढ़ में खिला कमल, आजमगढ़ उपचुनाव में निरहुआ की शानदार जीत
आईफोन्स की तरह ही यह बॉटल भी दो वेरिएंट- Hidrate Spark और Hidrate Spark Pro में आती है। जिनकी कीमत क्रमश 59.95 डॉलर और 79.95 डॉलर (लगभग 6,100 रुपये) बताया गया है। भारत में आपको लगभग इसी कीमत में छोटा फ्रिज मिल जाता है। Hisense 44L की कीमत 6,990 रुपये है और इसे आप डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। Hidrate Spark Pro एक स्टील बॉटल है, जो सिल्वर और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में आती है। इसमें LED सेंसर नीचे की ओर दिया गया है, जो वाटर इनटेक को सेंस करता है। Hidrate Spark Pro दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रीन में फिलहाल दिया गया है।
रिपोर्ट: अंजलि