World Cup final: फाइनल की हार पर कोच राहुल द्रविड़ का आया बयान, बताया क्यों हारी थी टीम इंडिया ?
World Cup final: विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रलिया से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रलिया से मिली उस हार का दर्द आज भी सभी क्रिकेट फेंस महसूस कर रहे हैं। इस हार के बाद सब की ज़बान पर एक ही सवाल था कि आखिर लगातार 10 मैंचों में बेहतरीन क्रिकेट खेलने वाली टीम इंडिया World Cup final में कैसे हार गई।
बता दें कि 2011 के बाद फिर से विश्व विजेता का सपना टूटने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बीते दिनों टीम इंडिया के मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप की रिव्यू मीटिंग की, जिसमें तमाम मसलों पर बात करते हुए टीम इंडिया को फाइनल में मिली हार के कारणों को भी जाना गया। जहां भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की हार का कारण फाइनल की पिच को बताया।
पिच की वजह से हारे हम – राहुल द्रविड़
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोच राहुल द्रविड़ ने फाइनल में मिली हार का कारण पिच को बताया है। भारतीय हेड कोच ने बताया कि फाइनल में उन्हें और उनकी टीम को जितनी टर्न की उम्मीद थी, पिच से उतनी टर्न देखने को नहीं मिली। अगर समय के साथ भारतीय स्पिनर्स को पिच से हल्की से भी मदद मिलती तो वह कमाल कर सकते थे और शायद मैच में टीम इंडिया की वापसी हो सकती थी।
पुरानी पिच पर खेला गया फाइनल मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। जानकारी के मुताबिक ये मैच उस पिच पर हुआ जहां 14 अक्टूबर को इंडिया-पाकिस्तान एक दुसरे से भिड़े थे। वैसे तो फाइनल जैसे बड़े इवेंट के लिए नई पिच का इस्तेमाल होता है, लेकिन यहां पुरानी पिच ही यूज़ में लाई गई और शायद यही टीम इंडिया के लिए भारी पड़ गई।
राहुल द्रविड़ का एक्सीडेंट हुआ टेन्योर आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के साथ ही राहुल द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो गया था लेकिन BCCI के साथ हुई इस बैठक में राहुल द्रविड़ और उनकी टीम को जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक एक्सटेंशन दिया गया है और वो कोच बने रहेंगे।
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar