ओमिक्रॉन: 9 दिन टला टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा, 17 नहीं अब 26 दिसंबर से शुरू होगा पहला टेस्ट
ओमिक्रॉन के खतरे के बावजूद भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द नहीं किया गया है बल्कि इसे 9 दिनों के लिए टाला गया है। भारत दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट और 3 वन डे मैच खेलेगा। टी-20 की तारीखें अभी तय नहीं हुई है।
सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी जिसे BCCI ने कंफर्म कर दिया है। पहले के शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच 4 टी-20 मुकाबले खेलने थे।
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने जानकारी दी है कि अभी टीम इंडिया 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच ही खेलने जाएगी। टी-20 मैचों के तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री के बाद अब ये दुनिया के 24 देशों में फैल गया है। जिसके बाद से इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है।
इसके अलावा BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि सरकार की तरफ से जैसे भी निर्देश दिए जाते हैं, उनका पालन किया जाएगा।