Hardik Pandya: MI से वापस जुड़ने के बाद हार्दिक पांड्या का आया पहला रिएक्शन, कहा – “वापस आकर अच्छा…”
IPL (Indian Premier League) 2024 के लिए रविवार को शाम पांच बजे ‘रिटेंशन विंडो’ के खत्म होने तक भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर आईपीएल की 2 फ्रेंचाइजी (MI) मुंबई इंडियंस और (GT) गुजरात टाइटंस के बीच चले जबरदस्त फिल्मी ड्रामे में आखिरकार अंत में मुंबई इंडियस ने बाजी मारी, जहां रविवार शाम करीब 5.25 मिनट पर ये खबर आई कि गुजरात ने हार्दिक को रिटेन कर लिया है तो वहीं करीब 7.25 बजे क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने ये खुलासा किया कि हार्दिक की कैश डील के साथ MI में घर वापसी हो गई है।
बता दें कि 2 साल तक गुजरात के साथ रहकर उन्हें 2 फाइनल खिलाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई ने सिर्फ 2 घंटों के अंदर अपनी टीम में वापस बुला लिया, जिसके एक दिन बाद यानी आज हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर 5 बार की चैंपियन मुंबई के साथ वापस लौटने पर अपनी खुशी जाहिर की हैं।
हार्दिक ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक इमोशनल वीडियो शेयर की, जिसमें मुंबई द्वारा उनको नीलामी में खरीदने की फुटेज भी है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”इसने बहुत सारी शानदार यादें वापस ला दीं। मुंबई, वानखेड़े, पलटन, वापस आकर अच्छा लग रहा है।”
2015 में मुंबई से जुड़े थे हार्दिक पांड्या
आपको बता दें कि मुंबई इडियंस ने पांड्या को आईपीएल 2015 में मजह 10 लाख के बेज प्राइज से खरीदा था। इसके बाद 7 सालों तक मुंबई के साथ रहकर हार्दिक ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई, और अब एक बार फिर से वह घर वापसी करने जा रहे हैं।
हार्दिक ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट भी साझा की, जिसमें वह एमआई की जर्सी में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने दिल वाली इमोजी के साथ लिखा, ”होम, एमआई होम।”
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar