वेस्टइंडीज दौर के लिए टीम इड़िया का ऐलान, संजू सैमसन होगे नये कप्तान

टीम इंडिया का इस साल बेहद व्यस्त शेड्युल रहने वाला है। 7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। इसके बाद वेस्टइंडीज के साथ टीम इंडिया 3 वनडे, 3 टी-20 और 2 टेस्ट खेलने उतरेगी।
यही वह सीरीज होगी जब घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम इंडिया की तरफ से खलने का मौका मिलेगा। बीसीसीआई ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया है।
वहीं उनके अलावा मयंक अग्रवाल और इशांत शर्मा की वापसी हुई है। सरफराज खान इस सीरीज के साथ डेब्यू करेंगे। WTC के फाइनल के बाद भारत को वेस्टइंडीज के साथ उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में विराट कोहली,रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा को इन दौरों पर आराम दिया जाएगा ताकि वह वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट रहें।
वेस्टइंडीज दौर के लिए भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल, शभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन (cwk), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जयदेव उनादकट के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़े –WTC: सौरभ गांगुली ने कोहली पर दिया बड़ा बयान, जानें वजह