Advertisement

WTC: सौरभ गांगुली ने कोहली पर दिया बड़ा बयान, जानें वजह

Share
Advertisement

सौरभ गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली के रहते भारत चौथी पारी में 370 तक का टारगेट आसानी से चेज कर सकता है। दादा ने कहा कि चेज मास्टर विराट ने यह पहले भी किया है और इस बार भी कर सकते हैं। WTC फाइनल में टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 121.3 ओवरों में 469 रन बनाए।

Advertisement

कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ बैज बॉल खेल दिया। उन्होंने 174 गेंद पर 25 चौकों और 1 छक्के की मदद से 163 रन कूट दिया। स्टीव स्मिथ ने 268 गेंद पर 19 चौकों की मदद से 121 रनों की मैराथन पारी खेली। स्मिथ तो लंबे अरसे से बड़े मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन असली नुकसान ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी से हुआ। भारत की तरफ से 4 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे।

भारतीय टॉप आर्डर बेअसर

जवाब में भारतीय टॉप आर्डर बुरी तरह लड़खड़ा गया। दोनों सलामी बल्लेबाज 30 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए और स्कोर 18.2 ओवरों में 71 पर 4 आउट। यहां से अजिंक्य रहाणे सबसे बड़े योद्धा बनकर उभरे। रहाणे ने 129 गेंद पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5,000 रन भी पूरे कर लिए।

लॉर्ड शार्दुल ओवल के मैदान पर लगातार 3 टेस्ट अर्धशतक जड़ने के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर के बराबर पहुंच गए। सर डॉन ब्रैडमैन ने 1930-34 और एलन बॉर्डर ने 1985-89 के बीच यह कारनामा किया था। शार्दुल ने 109 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच सातवें विकेट के लिए 130 गेंदों पर 109 रनों की साझेदारी हुई।

फैंस को लगा कि मुकाबला हाथ से जा चुका

टीम इंडिया पहली पारी में 69.4 ओवरों में 296 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों की विशाल बढ़त मिली। अधिकतर फैंस को लगा कि मुकाबला हाथ से जा चुका है। दरअसल चौथी पारी में इस मैदान पर सबसे ज्यादा 263 रनों का लक्ष्य 1902 में चेज हुआ था। इससे बड़ा टारगेट फिर कभी कोई टीम हासिल नहीं कर सकी।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए। उसकी कुल बढ़त 296 दिनों तक पहुंच गई। दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज मार्नश लैबुशेन 118 गेंद खेलकर 41* रन बना चुके हैं। पहली पारी के हीरो स्टीव स्मिथ को 34 और ट्रेविस हेड को 18 के स्कोर पर सर रविंद्र जडेजा ने पवेलियन लौटा दिया है। चौथे दिन अगर लैबुशेन की विदाई जल्दी हो जाए, तो बात बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *