Advertisement

WTC Final: भारत इस बार भी हार जाएगा फाइनल? जानिए क्या कहता है तीसरे दिन का स्कोर

Share
Advertisement

लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीन दिन पूरे हो चुके हैं। इस फाइनल जंग में टीम इंडिया ने अजिंक्या रहाणे के दम पर वापसी जरूर की है लेकिन टीम के लिए जीत की राह आसान नहीं है। आपको बता दें कि पहली इनिंग में भारत की तरफ से रहाणे और शर्दुल ठाकुर ने मोर्चा संभालते हुए 109 रनों की साझेदारी की, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 296 रन बनाए।

Advertisement

पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया का बोल बाला

दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 469 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ और ट्रविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली। हेड ने 174 गेदों में 163 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ 268 गेदों में 121 रन ठोके।

इसके जवाब में भारत ने 296 ही बनाए। टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज टीम के 100 रन के स्कोर से पहले ही धराशायी हो गए। किसी भी टॉप बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। कप्तान रोहित शर्मा ने 26 गेदों में 15 रन बनाए। शुभमन गिल ने 15 गेदों में 13 रन जोड़े। चेतेश्वर पुजारा ने 25 में 14 रन बनाए। वहीं विराट कोहली भी 31 गेदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और अजिंक्या रहाणे मैच में वापसी करने के लिए पिच पर टिके रहे। हालांकि जडेजा ज्यादा देर तक साथ नहीं दे सके। उन्होंने 51 गेदों में 48 रन बनाए। इसके बाद रहाणे और शर्दुल ठाकुर ने पारी को संभाला दोनों के बीच 109 रनों की शतकीय पार्टनरशीप हुई। रहाणे ने 129 गेदों में 89 रन जड़े वहीं शर्दुल ठाकुर ने भी 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस साझेदारी के बाद कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर नहीं टिक पाया। दोनों खिलाड़ियों के दम पर टीम ने 296 रन बनाए और मैच में फॉलो ऑन किया।

दूसरी इनिंग का हाल

बीते दिन शुक्रवार (9 जून) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी इनिंग शुरू हुई। इस दौरान कंगारू टीम ने 44 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 123 रन बनाए। टीम की तरफ से उसमान ख्वाजा ने 39 गेदों में 13 बनाए। डेविड वार्नर ने 8 गेंद खेलकर केवल 1 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जिन बल्लेबाजों ने पहली इनिंग में शानदार रन बनाए थे, दूसरी इनिंग में उन खिलाड़ियों का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। बता दें कि स्टीव स्मिथ ने 47 गेदों में 34 और ट्रविस हेड ने 18 रन बनाए हैं। अभी मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रिन नॉट आउट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *