Gopalganj: फर्जी प्रमाणपत्र मामले में तीन शिक्षकों पर एफआईआर, तीनों फरार

Teacher’s Fake Certificate

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी(दाएं)।

Share

Teacher’s Fake Certificate:  बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड में शिक्षा विभाग ने तीन शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दें की वर्ष 2021 में तीन पंचायत के अंदर तीन शिक्षकों का चयन हुआ था. इसके बाद तीनों का शैक्षणिक प्रमाणपत्र जांच के लिए जिला शिक्षा विभाग में भेज दिया गया था. जांच के दौरान तीनो शिक्षकों का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने पंचायत सचिव को तीनों शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया.

Teacher’s Fake Certificate: मीरगंज थाने में दर्ज हुआ मामला

जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है उनमें नव सूर्जित प्राथमिक विद्यालय दरजी पट्टी के शिक्षक जुबैर अहमद, प्राथमिक विद्यालय दुर्गा पट्टी की शिक्षका कुमारी सुमन, साहेबांचक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षका प्रेरणा तिवारी का नाम शामिल है. वही मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह तीनों शिक्षक फरार हो गए हैं.

2 साल पहले हुई थी भर्ती

इस मामले में पंचायत सचिव धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि वे हथुआ पंचायत के सिंगहा ,लाइनबाजार, कांधगोपी पंचायत के पंचायत सचिव हैं. तीनो पंचायतों में 1-1 रिक्ति थी जिसका नियोजन 2 साल पूर्व हुआ था. इन तीनो शिक्षकों का प्रमाणपत्र शिक्षा विभाग में सत्यापन के लिए भेजा गया था. जिला शिक्षा विभाग ने प्रमाणपत्र फर्जी पाते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके आलोक में मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

जांच के दौरान खुला मामला

इस मामले में हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया की फर्जी शिक्षकों का मामला सामने आया है. फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर उनके द्वारा काउंसलिंग कराई गई थी. जिसको लेकर एक टीम गठित हुई थी. जांच के दौरान कागजात फर्जी पाए गए. इसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस इन तीनों फर्जी शिक्षकों को जल्द ही गिरफ्तार करेगी.

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: युवक ने लगाया लूट का आरोप, हथियार की बट लगने से घायल

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *