Taran Taran News: पंजाब में अपराधियों के हौसले बुलंद, सरपंच की सरेआम गोली मारकर की हत्या

Taran taran news: man killed in salon
Share

Taran Taran News: पंजाब के तरनतारन में गांव अड्डा झबाल में अपराधियों ने दिन दहाड़े सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है। सरपंच सैलून में बाल कटवाने आया था जिस वक्त ये हादसा हुआ। मृतक सरपंच का नाम अवन कुमार उर्फ सोनू चीमा था। बाइकसवार 2 युवकों ने जब सरपंच को गोली मारी तो पूरी वारदात CCTV में भी रिकॉर्ड हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

ईलाज के दौरान अवन कुमार ने तोड़ा दम

सरपंच अवन कुमार रविवार (14 जनवरी) सुबह बाल कटवाने के लिए सैलून पहुंचे थे। गांव के ही सैलून में बाल कटवाते हुए उन पर गोली से हमला किया गया। हमलावर बाइक पर सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे थे। आरोपी सरपंच को गोली मारकर मौके से फरार हो गए हैं। घायल अवस्था में अवन कुनार को अमृतसरक के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन ईलाज के दौरान अवन की मौत हो गई।

बता दें कि अवन कुमार कई सालों से सरंपच हैं और उनके भाई जिला परिषद के सदस्य है। साल 2022 में अवन कुमार कांग्रेस की टिकटके दावेदार भी थे। कांग्रेस में शामिल होने से पहले अवन अकाली दल के सदस्य थे।

जांच में जुटी पुलिस

वारदात के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। बता दें कि घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी। CCTV के आधार पर पुलिस ने शुरूआती जांच भी शुरू कर दी है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चारों तरफ तालाशी शुरू कर दी है।

‘पूर्व सरंपच की भी होशियारपुर में हुई थी हत्या’

पंजाब के होशियारपुर के गांव दधियाना में भी कुछ दिनों पहले पूर्व सरपंच की इसी तरह से हत्या कर दी गई थी। पूर्व सरपंच संदीप सिंह अपनी दुकान खोलने जा रहे थे जिस वक्त बाइक सवार 3 युवकों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। उस वक्त भी बसपा और दलित संगठनों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया था।  

ये भी पढ़ें: ‘शिवसेना में आए तो करेंगे स्वागत’, मिलिंद के शिवसेना में शामिल होने की अटकलों पर बोले CM

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें