Tamilnadu: मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर लगे रोक: मद्रास HC
Tamilnadu: तमिलनाडु के मंदिरों में अब गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगने जा रही है। मंगलवार (31 जनवरी) को मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु की स्टालिन सरकार को कड़ा आदेश दिया कि मंदिरों में हिंदुओं के अलावा कोई दूसरे धर्म का व्यक्ति प्रवेश न करे।
Tamilnadu: ‘मंदिर कोई पिकनिक स्पॉट नहीं’
हाई कोर्ट ने कहा की सरकार को मंदिरों के गेट पर बोर्ड लगाने चाहिए जिसमें लिखा हो कि मंदिरों में गैर हिंदुओं को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा कि मंदिर कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है कि कोई भी घूमने चला आए। हिंदुओं को अपने धर्म और संस्कृति का पालन करने का मौलिक अधिकार है।
बता दें कि ये फैसला हाई कोर्ट की मदुरै बेंच की जस्टिस एस श्रीमथी ने डी सेंथिलकुमार की याचिका पर सुनाया है।
‘मंदिर गेट पर डिस्प्ले बोर्ड लगाएं’
कोर्ट ने आदेश दिया है कि राज्य के सभी मंदिरों में बोर्ड लगाए जाएं जिसमें साफ लिखा हो कि कोडिमारम के आगे गैर-हिंदुओं को मंदिर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। कोडिमारम मुख्य प्रवेश द्वार के तुरंत बाद और गर्भगृह से बहुत पहले स्थित है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर गैर हिंदू मंदिरों में प्रवेश करते हैं तो उन्हें अंडरटेकिंग देनी होगी कि वे देवी देवताओं में विश्वास करते हैं और हिंदू धर्म की परंपराओं का पालन करने के लिए तैयार हैं।
क्यों उठा विवाद?
दरअसल कुछ समय पहले अरुलमिघु ब्रहदेश्वर मंदिर में दूसरे धर्म से संबंधित लोगों के एक समूह ने मंदिर परिसर को पिकनिक की जगह समझ के वहां मांसाहारी भोजन किया था। इसी तरह, 11 जनवरी को भी एक अखबार ने खबर दी थी कि मुस्लिम धर्म से जुड़े कुछ लोग मदुरै के अरुलमिघु मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में गर्भगृह के पास कुरान लेकर चले गए थे और वहां नमाज पढ़ने का प्रयास कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Case: वजूखाने के सर्वे की मांग वाली याचिका पर आज HC में सुनवाई होगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप