अजय सिंह चौटाला बोले- ‘पंजाब में जो स्थिति चन्नी की हुई वही नायब सिंह सैनी की होगी’
Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव ने अब जोर पकड़ लिया है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रही हैं। इस बीच JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
हरियाणा युवा नेतृत्व की ही राह चुनेगा – दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से JJP उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने कहा, “हरियाणा युवा नेतृत्व की ही राह चुनेगा। JJP और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) मिलकर प्रदेश को राह भी देगी और एक युवा सरकार भी देगी…”
‘जैसे पहले हमारे लोग छोड़कर गए थे वैसे ही…’
JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा, “आज दुष्यंत चौटाला अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं… जैसे पहले हमारे लोग छोड़कर गए थे वैसे ही आज दूसरे दलों में देखने को मिल रहा है। जब कांग्रेस की सूची आएगी वहां भी यही सिलसिला शुरू होगा। चुनाव के दौरान ये चलता रहता है…पंजाब में जो स्थिति चन्नी की हुई वही नायब सिंह सैनी की होने वाली है।”
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से JJP उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने पार्टी कार्यालय में हवन किया।
बीजेपी ने 67 नामों का किया ऐलान
बीजेपी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 67 नामों का ऐलान किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि अनिल विज को अंबाला सीट से कैंडिडेट बनाया गया है। अरविंद शर्मा को गुहाना सीट से टिकट मिला है। इस लिस्ट की खास बात ये है कि इसमें जेजेपी के तीन पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया गया है। देवेंद्र बबली को टोहाना,रामकुमार गौतम को सफीदों और उकलाना से अनूप धानक को टिकट मिला है।
हरियाणा में 5 को मतदान और 8 अक्टूबर को नतीजे
बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. हरियाणा के सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे।
ये भी पढ़ें: ‘चुनाव होते ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा’, राहुल गांधी के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप