मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा NIA की कस्टडी में, जेल में मांगी तीन चीजें

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा NIA की कस्टडी में, जेल में मांगी तीन चीजें
Tahavvur Rana : मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा एनआईए की कस्टडी में है। एनआईए तहव्वुर राणा से पूछताछ कर रही है। सूत्रो की मानें तो तहव्वुर राणा रोज जेल में पांच वक्त की नमाज पढता है। इसके अलावा जेल में उसने तीन चीजें और भी मांगी है। एनआईए के अधिकारियों ने तहव्वुर राणा की मांग पूरी कर दी है। तहव्वुर राणा के साथ बाकी कैदियों जैसा सलूक किया जा रहा है।
26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी के कब्जे में है। एनआईए ने तहव्वुर राणा को नई दिल्ली स्थित CGO कॉम्प्लेक्स मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखा है।
तीन चीजों की मांग की है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तहव्वुर राणा के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं जो 24 घंटे उस पर नजर रखते हैं। हालांकि इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है। एनआईए की कस्टडी में मौजूद तहव्वुर राणा ने तीन चीजों की मांग की है।
जेल में कुरान की मांग की थी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तहव्वुर राणा ने जेल में कुरान की मांग की थी। ऐसे में तहव्वुर राणा को कुरान की एक कॉपी दी गई है। कुरान के अलावा तहव्वुर राणा ने पेन और पेपर मांगा था। उसकी तीनों मांगे पूरी कर दी गई हैं। हालांकि सुरक्षाबल तहव्वुर राणा पर हमेशा नजर रखते हैं कि कहीं पेन से वो खुद को कोई नुकसान न पहुंचा ले। इन तीन चीजों के अलावा अभी तक उसने कुछ भी नहीं मांगा है।
बाकी कैदियों की तरह ही रखा गया है
जेल में तहव्वुर राणा को बाकी कैदियों की तरह ही रखा गया है। तहव्वुर राणा को अलग से कोई खास सुविधा नहीं दी गई है। तहव्वुर राणा पांच वक्त की नमाज भी अदा करता है।
बता दें कि अदालत के आदेश पर तहव्वुर राणा को हर दूसरे दिन उसके वकील से मिलने की अनुमति है। उसे वो सारी सुविधाएं मिल रही हैं जो हिरासत में मौजूद बाकी कैदियों को दी जाती हैं। अमेरिका से वापसी के बाद एनआईए ने शुक्रवार की सुबह तहव्वुर राणा को दिल्ली की अदालत में पेश किया था। इस दौरान न्यायालय ने उसे 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : आगरा में करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली शुरू, शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप