Advertisement

बदलते मौसम के कारण चीतों में फैल रहा संक्रमण’, चीतों की मौत पर केंद्रीय वनमंत्री

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश के कूनो अभयारण्य में लगातार चीतों की मौतें हो रही है जिसे लेकर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि चीतों की मौतों को लेकर हमारे फॉरेस्ट ऑफिसर लगातार मेहनत कर रहे हैं। चीतों का यह पहला साल है जहां चीजों का ट्रांसलोकेशन हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीतों पर मौसम का कुछ प्रभाव पड़ा है। उस पर भी लगातार विशेषज्ञ काम कर रहे हैं। नामीबिया और साउथ अफ्रीका के एक्सपर्ट के साथ हमारे अधिकारियों की लगातार बातचीत जारी है।

Advertisement

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ग्वालियर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा है कि इस प्रोजेक्ट में पूरी गंभीरता बरती जा रही है और हमारे अधिकारी भी लगातार गंभीरता से लगे हुए हैं और इस पर चिंता कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह सफल हो जिसमें हर वर्ष चीते आने वाले हैं। चीतों की मौतों को लेकर कहा कि मानसून के कारण चीतो में संक्रमण फैला है। उसकी वजह से दो चीतों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें:MP: छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्वागत, कमलनाथ ने तिलक लगाया, आरती उतारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *