Taarak Mehta: जल्द ही आने वाले हैं नए ‘तारक मेहता’, शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस करेंगे ये अभिनेता  

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Share

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी में सबसे ज्यादा पॉपुलर शो की गिनती में आने वाला सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा से ही दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। पिछले 14 सालों से चले आ रहे इस शो को कई लोगों ने छोड़ा तो कई इस शो के जरिए बड़े स्टार बन गए। हाल ही में शो में तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा बाहर हो गए हैं तब से एक नए तारक मेहता की तलाश जारी है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि नए तारक मेहता की तलाश पूरी हो गई है।

जल्द ही आने वाले हैं नए ‘तारक मेहता’

बता दें कि शो के मशहूर कलाकार शैलेश लोढ़ा ने कुछ समय पहले इस सीरियल को अलविदा कह दिया था। ऐसे में सभी नए तारक मेहता का इंतजार कर रहे थे। इसी क्रम में हाल ही में एक अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स को इस शो के मुख्य कलाकार तारक मेहता (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के लिए नया चेहरा मिल गया है। कहा जा रहा है कि अभिनेता सचिन श्रॉफ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में शैलेश लोढ़ा के रिप्लेस कर सकते हैं।

Read Also:- Bigg Boss 16: ‘इस बार बिग बॉस दिखाएंगे अपना गेम’, शो के प्रोमो रिलीज में सलमान खान ने कंटेस्टेंट को चौकाया

शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस करेंगे अभिनेता सचिन श्रॉफ  

नए तारक मेहता (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) यानि सचिन श्रॉफ टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता और टेलाविजन के कई मशहूर शोज में नजर आ चुके हैं। एक्टर आखिरी बार ओटीटी की लोकप्रिय और चर्चित वेब सीरीज ‘आश्रम’ और टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ राजीव की भूमिका में नजर आए थे। वहीं, शैलेश लोढ़ा की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि एक्टर अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *