T20WorldCup2024: इंडिया बनाम पाकिस्तान का होगा मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट

Share

T20WorldCup2024: आज इंडिया बनाम पाकिस्तान का मुकाबला है। इस मैच में भारतीय टीम को अपर हैंड मिलेगा।नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच होगा। इस मैदान में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला है। पिछले मैचों की बात करें तो भारत और पाकिस्तान ने 7 टी20 मैच खेले हैं। इसमें 6 मैच भारत ने जीते हैं। एक ही मैच पाकिस्तान की टीम जीतने में कामयाब हो पाई है।

आज इंडिया और पाकिस्तान का मैच होगा। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच में भारत और आयरलैंड का मुकाबला हुआ था। यह पिच बल्लेबाजी के लिए खराब दिखाई दी। इस पिच में कम स्कोर बनता है। पिछले मुकाबले की बात करें तो इस पिच में उछाल देखने को मिला था। तेज गेंदबाज अच्छी परफॉर्मेंस कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस पिच को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पिच में चार ड्रॉप इन पिच लगाई गई। अभी तक यह पिच सेट नहीं हुई है। इस पिच में उछाल है, जो बल्लेबाजों के लिए खराब है। जिसको लेकर सवाल खडे हो गए हैं, जब भारत और आयरलैंड का मैच था तो रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे।

  वर्ल्ड कप में  इंडिया की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, , हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम,  नसीम शाह, आजम खान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान

Sikkim: कल प्रेम सिंह तमांग लेंगे CM पद की शपथ, अरुणाचल प्रदेश में इस दिन बनेगी नई सरकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *