T20World Cup2024: न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी का होगा मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट

T20World Cup2024: न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी का मुकाबला होगा। वर्ल्ड कप में कई उलट फेर देखने को मिलते हैं। ऐसे में न्यू गिनी की टीम उलट फेर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इसी वर्ल्ड कप की बात करे तो अमेरिका अच्छा उदाहरण होगा। अमेरिका की टीम सुपर 8 में पहुंच गई है, वहीं पाकिस्तान की टीम सुपर 8 में नहीं पहुंच पाई है। इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम दूसरा मैच जीतना चाहेगी।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी का मुकाबला होगा। न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी की टीम की तुलना करे तो न्यूजीलैंड की टीम एक मैच जीत पाई है। वही पापुआ न्यू गिनी की टीम बराबर मैच हार रही है। न्यूजीलैंड की टीम की बात करे तो टीम साउदी, जो अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड की टीम के पास विस्फोटक बल्लेबाजी है। वहीं पापुआ न्यू गिनी की टीम में नए खिलाड़ी हैं।
पिच की बात करे तो यह पिच बैटिंग के लिए अच्छी नहीं होती है। इसका मतलब है कि बॉलरों को फायदा पहुंचेगा, जो टीम पहले टॉस जीतती है, वो टीम बैटिंग चुनती है। क्योंकि टीमें स्कोर बोर्ड पर रन लगाना चाहती हैं। जिससे दूसरी बैंटिंग करने वाली टीम को प्रेशर में डाला जा सके। इस पिच पर न्यूजीलैंड की टीम खेल चुकी है। जिसका उसको फायदा पहुंचेगा। न्यूजीलैंड ने यूगांडा के खिलाफ मैच खेला था, न्यूजीलैंड ने एक तरफा मैच जीता था।
न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवॉन कॉनवे, हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, टिम साउथी; लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी रिजर्व: बेन सियर्स ,
पापुआ न्यू गिनी की टीम
असदुल्लाह वाला (कप्तान), जॉन कारिको, कबुआ वागी मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामिया, सेसे बाऊ, टोनी उरा सीजे अमिनी, हिला वारे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर एली नाओ, चाड सोपर,
West Bengal: कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 3 डिब्बे पटरी से उतरे, 5 की मौत, 25 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप