IPL 2023: Rinku Singh को लेकर कप्तान Nitish Rana ने ये क्या कह दिया?

IPL 2023 में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। केकेआर की तरफ से रिंकू सिंह ने आक्रमक पारी खेल कर सबको चौंका दिया, उन्होंने अंतिम ओवर में यश दयाल की गेंद पर 5 छक्के ठोक कर केकेआर के हाथ से फिसलता मैच जीतवा दिया।
केकेआर के रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 गेंद पर लगातार पांच छक्के ठोक मैच पलट दिया और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई है। मैच के बाद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने रिंकू की तारीफों के पुल बांधे।
क्या कहां नितीश राणा ने?
रिंकू सिंह की आक्रमक पारी की तारीफ करते हुए कप्तान नीतीश राणा ने कहा कि ‘हमें थोड़ा भरोसा था। रिंकू ने पिछले साल भी ऐसा ही कुछ कमाल का प्रदर्शन किया था, हालांकि हम वह मैच नहीं जीत पाए थे। ईमानदारी से कहूं तो, अगर मैं बल्लेबाजी कर रहा था और एक ओवर में 30 रन चाहिए थे, तो विश्वास होने का विचार होगा, लेकिन आपके दिल में आप जानते हैं कि आप क्या करने में सक्षम हैं। मेरे पास रिंकू के लिए कोई शब्द नहीं हैं।’
उमेश का सिंगल हुआ असरदार
उमेश यादव ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर यश दयाल की गेंद पर जो सिंगल लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राईक दिया था, वो बेहद अहम माना जा रहा है। यदि उमेश यादव स्ट्राईक रोटेट नही करते तो शायद ये मुकाबला केकेआर नहीं जीत पाता। वही टीम के मालिक शाहरुख़ खान ने भी मजाकिया अंदाज में पठान के पोस्टर पर रिंकू सिंह की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।