T-20 World Cup 2022: कब और किन-किन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल, जानिए
आज एक बार फिर से भारतीय टीम ने जलवा बिखेरते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। वैसे तो मिली जानकारी के हिसाब से भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गया था, लेकिन आज एक औपचारिक मुकाबले ने भारत को एक नई उड़ान दे दी है। आज हम आपको बताएंगे किन-किन टीमों को होगा सेमीफाइनल।
मिली जानकारी के हिसाब से ग्रुप 1 में शनिवार को न्यूजीलैंड ने टॉप पर जगह बनाई और इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं रविवार को ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया है । भारतीय टीम जिम्बाब्वे को हराने के बाद ग्रुप 2 में टॉप पर रही है। वहीं पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में दूसरे स्थान पर रहते हुए पहुंची है।
एक नजर दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों की ओर
सेमीफाइनल 1- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, 9 नवंबर 2022 (सिडनी, दोपहर 1.30 बजे )
सेमीफाइनल 2- इंग्लैंड बनाम भारत, 10 नवंबर 2022 (एडिलेड, दोपहर 1.30 बजे )
फाइनल- TBD बनाम TBD, 13 नवंबर 2022 (मेलबर्न, दोपहर 1.30 बजे )