Hindonberg report : ‘अगर निवेशक अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं तो…’,हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर बोले राहुल गांधी
Hindonberg report : हिंडन बर्ग ने SEBI को लेकर रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में SEBI और अडानी के रिश्ते की बात की गई। जिसके बाद विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने कहा कि सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अगर निवेशक गाढ़ी कमाई खो देते हैं, तो किसे जवाबदेह ठहराया जाएगा।
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अगर निवेशक गाढ़ी कमाई खो देते हैं, तो किसे जवाबदेह ठहराया जाएगा। पीएम मोदी, सेबी अध्यक्ष, या गौतम अडानी? बेहद गंभीर आरोपों के सामने आने के बाद क्या अब सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर इस मामले में स्वत: संज्ञान लेगा?
राहुल गांधी ने कहा कि छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सेबी ने चीफ के खिलाफ लगे गंभीर आरोपों से समझौता किया है. देशभर के ईमानदार निवेशकों के पास सरकार से महत्वपूर्ण प्रश्न हैं। आपको बता दें कि पिछले साल भी हिंडन बर्ग ने रिपोर्ट जारी की थी। अडानी की कंपनी पर आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद अडानी के शेयर तेजी से गिरने लगे थे और
हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर आया अडानी का जवाब, ‘सेबी के साथ नहीं है कोई संबंध’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप