अब ट्रेन में भी मंगवाए Swiggy से खाना, IRCTC के साथ हुई पार्टनर्शिप

Swiggy
अगर आप भी ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं, तो यह ख्वाहिश आपकी भी होगी। सफर में गर्मा-गरम खाना आपके पास परोसा जाए। या फिर कई बार ट्रेन की पैंट्री से खाना मंगवाने ( Swiggy ) पर खाना पसंद नहीं आता तो अपनी पंसदीदा दुकान से ऑडर करने का मन करना। लेकिन सफर करते हुए ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पाता था।
अब ट्रेन में खाना मंगवाना होगा आसान
हम आपके लिए आज ऐसी जानकारी लेकर के आएं हैं। जो आपकी इसी ख्वाहिश को पूरा करने वाला है। बता दें कि स्विगी अब आप तक खाना मंगवाने में मदद कर सकता है। Swiggy ने IRCTC के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप से कंपनी का मकसद लोगों तक सफर के दौरान गरमा-गरम खाना पहुंचाना हैं। फूड ऑर्डरिंग सिस्टम को और मजबूत करने के लिए ये डील की गई है। आइए डिटेल में जानते हैं कि आखिर कैसे आप ऑनलाइन खाना ट्रेन में भी मंगवा सकते हैं।
यह भी पढ़े:Huawei Pocket 2 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, लुक और फीचर्स में धमाल है यह पोकेट 2 फोन
ट्रेन में डिलीवर होगा खाना
इस पार्टनरशिप और डील के बाद अब कस्टमर्स आसानी से ट्रेन में भी फूड को ऑडर कर सकते हैं। इस पार्टनरशिप के पहले स्टेज में POC के तौर पार्टरनशिप हुई है. इसमें IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टेल के माध्यम से प्री-ऑर्डर किए गए भोजन की सप्लाई की जाएगी।
इन स्टेशनों पर मिलेगी सर्विस
ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि क्या कंपनी ने इस सर्विस को हर एक राज्य के लिए जारी किया है? तो बता दें कि ऐसा नहीं हैं। ये सर्विस आपको बैंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम के रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी। इस सर्विस के शुरु होने के बाद से ही ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का सफर सुगम होने वाला है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप