iPhone Tips and Tricks: अब रील्स स्क्रॉल करना हुआ आसान, खुद Swipe Up होंगी Reels, बस इस सेटिंग को करे ऑन
iPhone Tips and Tricks
अगर आपके पास आईफोन(iPhone Tips and Tricks) है और अपने फोन में आप इंस्टाग्राम चलाने का मजा उठाना चाहते है तो यह ट्रिक आपके काफी काम आने वाली है। देशभर में काफी यूजर्स द्वार इंस्टाग्राम का इस्तेमाल ना सिर्फ फोटो-मैसेज को शेयर करने के लिए किया जाता है। बल्कि इसका इस्तेमाल कुछ यूजर्स अपने फोन में रील्स के उपयोग में भी किया करते हैं।
फोन में छिपी है यह ट्रिक
आपके स्मार्टफोन में ऐसी एक ट्रिक छिपी हुई है जिसकी जानकारी शायद आपको नहीं। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं आज हम आपसे उसी छिपी हुई ट्रिक की जानकारी लेकर के आएं हैं। आप इस ट्रिक की मदद से रील्स को स्वाइप अप करना काफी आसान बना सकते है। साथ ही इसके लिए आपको अपने हाथों का भी इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसी कारण काफी कमाल होने वाली है यह शानदार ट्रिक
नहीं लगेगी अब ठंड
आपको बता दें कि अधिक ठंड लगने के कारण हमें कंबल से अपने हाथ निकालने का मन नहीं करता काफी आलस के साथ हम कुछ उपाय की खोज में लग जाते है। लेकिन एप्पल में इस फीचर की मदद से आप बिना किसी झंजट के और बिना अपने हाथों को बाहर निकालते हुए रील्स का लुत्फ उठा सकते है। इसके लिए आपको अपने फोन में केवल कुछेक सेटिंग्स को ऑन करना है।
इस प्रक्रिया से कर पाएंगे सेटिंग्स ऑनट
- यदि आपके पास आईफोन है तो यह फीचर आपके लिए
- सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं
- यहां से Accessibility ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां जाने के बाद आपको वॉइस कंट्रोल ऑप्शन में जाना होगा
- वॉइस कंट्रोल टॉगल को ऑन कर दें और कमांड ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब यहां से एक न्यू कमांड क्रिएट करें।
- इसके बाद Next बोल कर वॉइस को सेव करें और स्क्रीन पर Swipe Up करें।
- इस कमांड को आप इंस्टाग्राम ऐप पर भी सेट कर सकते है।
- एक बार कमांड को सेट करने के बाद फीचर का इस्तेमाल आप ऐप को चलाने में उठा सकते है।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar