<meta name="description" content="स्‍वामी प्रसाद औरेया के अजीतमल में गांव रतनपुरी ककरैया में हो रहे संत असंग देव महाराज के कार्यक्रम में शाम‍िल होने पहुंचे थे। धर्म और राजनीति के विषय पर स्‍वामी प्रसाद ने कहा कि राष्ट्र ही सबसे बड़ा धर्म है। जहां तक सनातन का सवाल है वह अनंत है। कबीर पंथ मानवता का पोषक है। राजनीति में धर्म को नहीं लाना चाहिए">

Swami Prasad Maurya ‘तीन राज्यों में भाजपा की बेईमानी से जीत हुई है’, चुनाव में जीत को लेकर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

Swami Prasad Maurya 'BJP has won dishonestly in three states'
Share

Swami Prasad Maurya: तीन राज्यों में हुई जीत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Maurya) ने भाजपा पर आरोप लगाया है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की बेईमानी से जीत हुई है। लोकतांत्रिक संस्थाओं को मोदी कुचलने का काम कर रहे हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्या का भाजपा पर आरोप

स्‍वामी प्रसाद औरेया के अजीतमल में गांव रतनपुरी ककरैया में हो रहे संत असंग देव महाराज के कार्यक्रम में शाम‍िल होने पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की जीत बेईमानी से हुई है। अपनी बात को उन्होनें आगे कहा कि मोदी तानाशाह बनकर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कुचलने का काम कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस दौरान यह दावा किया है कि अगर ईवीएम की जगह मत पत्र से चुनाव होते तो भाजपा कहीं नहीं ठहर पाती। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी गड़बड़ी किए जाने की आशंका जताई है।

राष्ट्र ही सबसे बड़ा धर्म है

बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान धर्म और राजनीति के विषय पर चर्चा हो रही थी। जिसे लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि राष्ट्र ही सबसे बड़ा धर्म है। जहां तक सनातन का सवाल है वह अनंत है। कबीर पंथ मानवता का पोषक है। राजनीति में धर्म को नहीं लाना चाहिए। सत्ता में बैठी सरकार विपक्ष के नेताओं को ईडी व सीबीआई का भय दिखाकर कुचलने में लगा है।

चुनाव में हुई भाजपा की जीत

पांच राज्यों में हुए चुनाव में 3 राज्यों में भाजपा की भारी बहुमत के साथ जीत हुई है। वहीं इस जीत के बाद पार्टी पर ईवीएम मशीन से लेकर कई आरोप विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे है। वहीं अब सपा राष्ट्रीय महासचीव स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी भाजपा पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कुचलने का आरोप लगा दिया। साथ ही बेईमानी से पार्टी की जीत का बड़ा दावा भी किया है।

यह भी पढ़े:Viral Video: पहले खिलाया पूड़ी और साग, फिर जमकर पिलाई शराब, वीडियो हो रहा वायरल

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *