भाजपा शासित MCD अब डिलाइट सिनेमा के पीछे दंगल मैदान की जमीन को बेच रही, स्टैंडिंग कमेटी में लाया गया है कल प्रस्ताव – सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी अब डिलाइट सिनेमा के पीछे दंगल मैदान की जमीन को बेच रही है। स्टैंडिंग कमेटी में कल प्रस्ताव लाया गया है। बिल्डर जमीन को लीज होल्ड के बजाए फ्री होल्ड पर खरीदना चाहते हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी आने वाली है और लीज को बाद में निरस्त कर देगी। भाजपा को अब यकीन हो गया है कि वो एमसीडी चुनावों में बुरी तरह हारने वाले हैं। तभी से भाजपा के नेताओं में जमीनों को बेचने की होड़ लग गई है।
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब से भाजपा को यह यकीन हो गया है कि वो एमसीडी चुनावों में बुरी तरह हारने वाले है। तभी से भाजपा के नेताओं में एमसीडी की जमीनों को बेचने की होड़ लग गई है। एमसीडी की प्रमुख संपत्तियों को दिल्ली भाजपा औने-पौने दामों में बेचकर भागने की तैयारी में है। इसी कड़ी में नॉवेल्टी सिनेमा की करीब डेढ़ सौ करोड़ की जमीन को महज 34 करोड़ में कौड़ियों के भाव बेच दिया गया।
उन्होंने कहा कि जहां दिल्ली नगर निगम का सिविक सेंटर में ऑफिस है, वहां डिलाइट सिनेमा के पीछे करीब 1100 वर्ग मीटर की प्रमुख जमीन है, जिसको दंगल मैदान कहा जाता है। उसको भी औने पौने दामों में बेचने की तैयारी चल रही है। स्टैंडिंग कमेटी में कल प्रस्ताव आया है। जिन बिल्डरों को जमीन बेचने के चक्कर में हैं, उन्होंने कहा है कि हम लीज होल्ड पर नहीं, फ्री होल्ड पर जमीन खरीदेंगे। भाजपा को डर है कि दिल्ली नगर निगम में अब आम आदमी पार्टी आने वाली है। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा