कोलकाता केस का SC ने लिया संज्ञान, अब CJI की बेंच करेगी मामले की सुनवाई
Supreme Court : पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले की सुनावई अब सुप्रीम कोर्ट में होगी।
बता दें, महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में देश भर के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके पर अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में जस्टिस जेबी परादीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ मंगलवार (20 अगस्त 2024) को इस मामले की सुनवाई करेगी।
क्या है पूरा मामला?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात को ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. पीड़ित डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन विभाग में MD सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी. रात को 12 बजे दोस्तों संग डिनर के बाद वह सेमिनार हॉल में आराम करने चली गई थी, तभी उसके साथ बहुत ही दर्दनाक तरीके से रेप कर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी आने पर डॉक्टरों में गुस्से की लहर देखने को मिली और उसके बाद राजनीतिक दलों ने भी कोलकाता पुलिस पर सवाल उठाए। हालांकि, इसके बाद एक भीड़ ने आर जी कर अस्पताल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। जिससे सवालों के घेरे में पश्चिम बंगाल सरकार और खुद ममता बनर्जी भी आ गईं हैं। राजनीतिक दलों से लेकर सभी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ इस मामले की पूरी जांच की मांग कर रहे हैं, सीबीआई अब मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: ‘हम CM से संतुष्ट नहीं, न्याय मांगने वाले आम लोगों को जेल में…’, मृत डॉक्टर के पिता ने कहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप