Sandeshkhali Row: SC से बंगाल सरकार को झटका, संदेशखाली मामले में तुरंत सुनवाई से किया इनकार
Sandeshkhali Row: पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. संदेशखाली और शेख शाहजहां मामले में सीबीआई जांच के खिलाफ ममता सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मामले की जल्द ही सुनवाई की मांग की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि ने सुनवाई कब हो, ये CJI तय करेंगे.
Sandeshkhali Row: संदेशखाली मामले में हाईकोर्ट को दी चुनौती
पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने 5 जनवरी को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच सीबीआई को सौंपने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. ममता सरकार का कहना है कि एसआईटी इस मामले के सम्बन्ध में की गंभीरता से जांच कर रही है. CBI को मामला सौंपना बिल्कुल गलत है.
बंगाल में ‘शाहजहां बचाओ’ आंदोलन चल रहा- शहजाद पूनावाला
पश्चिम बंगाल सरकार को सर्वोच्च न्यायालय से राहत नहीं मिलने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में ‘बेटी बचाओ’ आंदोलन है, लेकिन पश्चिम बंगाल में ‘शाहजहां बचाओ’ आंदोलन चल रहा है. ममता बनर्जी शाहजहां को बचाने का काम कर रही हैं, जो महिलाओं के खिलाफ सबसे खराब तरह के अपराधों का अपराधी है.
ये भी पढ़ें- Kolkata Metro: अंडर वाटर मेट्रो टनल बनाने में ये था चैलेंज, जानें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप