स्पीकर संधवां ने हरविंदर सिंह हंसपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया

Chandigarh :

Chandigarh : स्पीकर संधवां ने हरविंदर सिंह हंसपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया

Share

Chandigarh : पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नामधारी हरविंदर सिंह हंसपाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आज जारी प्रेस बयान के माध्यम से कहा, 86 वर्षीय हरविंदर सिंह हंसपाल ने वर्ष 1980 से 1992 तक राज्यसभा में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया और देश की संसद में पंजाब के हितों की पैरवी की। वह 1970 से लगातार नामधारी दरबार अंतरराष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहे।

स्पीकर ने कहा कि हरविंदर सिंह हंसपाल की समाज सेवा और नेतृत्व को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने परमात्मा से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।

बता दें कि हरविंदर सिंह हंसपाल दो बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और राज्यसभा की सभा समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। हाल ही में हंसपाल ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे और मौजूदा समय में वह आम आदमी पार्टी का हिस्सा थे। 

यह भी पढ़ें : संभल में ASI की टीम ने 5 तीर्थ और 19 कूपों का किया निरीक्षण, जांच को रखा सिक्रेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *