Sunderkand in Delhi: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले, AAP का बड़ा ऐलान, “अब हर महिने होगा सुंदरकांड पाठ”
Sunderkand in Delhi
22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से जारी है। वहीं 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल(Sunderkand in Delhi) ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ करने का बड़ा ऐलान किया है।
आप पार्टी ने किया बड़ा ऐलान
हनुमान भक्ति को लेकर आप पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार हर मंगलवार को 2600 जगहों पर सुंदरकांड का आयोजन किया जाने वाला है। पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता और दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने यह बड़ा ऐलान किया है।
नया संगठन हुआ तैयार
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किए गए इस ऐलान के अनुसार सौरव भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक नया संगठन तैयार किया है। इस संगठन के तहत ही सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। बात करें कार्यक्रम के शुरुआत की तो इसकी शुरुआत 16 जनवरी यानी कल से होने वाली है।
हर महिने होगा आयोजन
इस आयोजन के तहत हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जाने वाला है। वहीं इसी के साथ सौरव भारद्वाज ने दिल्ली की जनता को इस पाठ में शामिल होने की अपील की है। उन्होनें कहा कि ‘हम दिल्लीवालों से अपील करते हैं, कि वो सुंदरकांड में शामिल हों। उन्होनें कहा कि आप नेता और विधायक इस कार्यक्रम का आयोजन बीच-बीच में करते रहे हैं। लेकिन अब हर महीने मंगलवार को विधानसभा स्तर पर फिर मंडल स्तर पर आयोजित होगा। इसी तरह हर महीने 2600 जगहों पर सुंदरकांड पाठ आयोजित होने वाला है।
यह भी पढ़े: Divya Ayodhya App: CM योगी ने किया यह शानदार ऐप लॉन्च, मिलेंगी कई सुविधाएं
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar