राजधानी के सड़कों पर जलजमाव, वैज्ञानिक ने कहा- 1944 के बाद इस बार सितंबर महीने में सबसे भारी बारिश हुई

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात से तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने के मामले सामने आने लगे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने कल भी भारी बारिश होने के अनुमान लगाया है। मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के.जेनामनी ने कहा, ‘दिल्ली में कल सुबह तक भारी बारिश रहेगी। 1944 के बाद इस बार सितंबर महीने में सबसे भारी बारिश हुई है’
जारी किया येलो अलर्ट
बता दें मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में हल्की से लेकर मध्यम बारिश के आसार की घोषणा की है। विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया है
दिल्ली का तापमान 3 से 4 डिग्री नीचे
बारिश के कारण शहर में आवाजाही प्रभावित हुई है। दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव के हालात बने हुए हैं। दिल्ली के जखीरा अंडरपास में 10 फीट तक पानी भरने के कारण आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली का तापमान 3 से 4 डिग्री नीचे पहुंच गया है।