Manish Sisodia: कोर्ट ने सिसोदिया की रिमांड दो दिन बढ़ाई, अब 10 मार्च को होगी सुनवाई, पढ़ें पूरा मामला

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आज भी जमानत नहीं मिल पाई। कोर्ट ने उनकी सीबीआई हिरासत दो दिन बढ़ा दी है। कोर्ट ने कहा कि उनकी जमानत याचिका पर 10 मार्च को फिर से विचार किया जाएगा। आपको बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। लेकिन सिसोदिया को आज भी कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। अदालत ने सिसोदिया की 2 दिन की सीबीआई रिमांड बढ़ा दी है।
अदालत में किसने क्या कहा
आपको बता दें कि कोर्ट में सीबीआई ने 3 दिन की सिसोदिया की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने सीबीआई से पूछा था कि अब क्या बाकी रह गया है? इस पर सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया से रोजाना रात 8 बजे तक पूछताछ हो रही है, लेकिन वो अब भी उचित जवाब नहीं दे रहे हैं। सिसोदिया जांच में मदद नहीं कर रहे हैं। सिसोदिया की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट दयान कृष्णन ने रिमांड की मांग का विरोध किया। दलील दी कि सीबीआई रिमांड इस आधार पर नहीं मांग सकती कि हम आरोपी के कबूलनामे का इंतजार कर रहे हैं। वह हर बार इस आधार पर रिमांड नहीं ले सकती कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
कृष्णन ने कहा कि पहली बार इस आधार पर रिमांड देना ही काफी था, अब दी गई तो यह अति होगी। जज ने कहा कि अगर आपको लगता है कि रिमांड देना गलत था तो उस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती देनी चाहिए थी । अदालत ने कहा है कि 10 मार्च दोपहर 2 बजे इस मामले में सुनवाई होगी।
26 फरवरी को हुए गिरफ्तार
दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाले मामले में 26 फरवरी को सीबीआई (CBI) ने 8 घंटे की पूछताछ के गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले को लेकर राजधानी की सियासत भी तेज हो गई है।
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, दाखिल की जमानत याचिका