Rahul Gandhi,कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार के खिलाफ समन जारी, जानें क्या है मामला
Rahul Gandhi
आगामी लोकसभा चुनाव को काफी कम समय है। जनता का वोट अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी( Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय जारी है। लेकिन यात्रा के दौरान राहुल गांधी और उनकी पार्टी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री के खिलाफ समन जारी किया गया है।
यह भी पढ़े:Bihar: 4G का मतलब चार पीढ़ियों तक देश को लूटने वाले नेता-सम्राट चौधरी
इस आरोप में जारी किया गया समन
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से कर्नाटक में बीजेपी के खिलाफ पोस्टर जारी किए गए थे। इस पोस्टर में ’40 फीसदी कमिशन’ का आरोप लगाया गया है। आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से एक अभियान के तहत ‘पे-सीएम’ पोस्टर जारी किए गए थे। इस पूरे मामले में राज्य के पूर्व सीएम की तस्वीर लगी हुई थी।
पोस्टर पर लगा था QR कोड
जानकारी के लिए बता दें कि इस अभियान के तहत पोस्टर पर QR कोड लगवाए गए थे। इस पोस्टर पर स्कैन करने से लोगों को सीधे एक वेबसाइट पर ले जाया गया जिसमें कांग्रेस की ओर से भाजपा के कमिशन के खेल को उजागर किया गया था। इस वेबसाइट को आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से ही जारी किया गया था।
भाजपा वकील ने करवाई शिकायत दर्ज
जानकारी के लिए बता दें कि भाजाप पार्टी के यूनिट वकील विनोद कुमार की ओर से इस संबंध में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस संबंध में 28 मार्च तक स्पेशल MP/MLA को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप