Suicide Case : 5 पन्नों में बताई अपनी परेशानी और कर ली आत्महत्या

Suicide Case

Suicide Case

Share

Suicide Case : झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा पिछोर में बजाज फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जान देने से पहले तरुण सक्सेना ने 5 पन्नो का सुसाइट नोट लिख कर छोड़ा है। जिसमें उसने अपनी कम्पनी के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुये पूरी कहानी लिखी है। वहीं अधिकारियों द्वारा मृतक को गालियां देते हुए का ऑडियो भी सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

दरअसल मृतक तरुण सक्सेना झोंकन बाग स्थित बजाज फाइनेंस कम्पनी में एरिया मैनेजर के पद पर थे। मंगलवार को उन्होंने अपने कमरे में दुपट्टे से फंदे लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मौके से सुसाइट नोट बरामद किया।

5 पन्नो का सुसाइट नोट

सुसाइट नोट में तरुण ने आरोप लगाया है कि बारिश अधिक होने से किसान अपनी ईएमआई समय से जमा नहीं कर पा रहे। कम्पनी के दोनों मेनेजर लगातार उसका उत्पीड़न करते है। ईएमआई जमा न होने पर दो माह से उसी से ईएमआई जमा करवाई जा रही थी। उसे जो टारगेट दिया गया था। उसे पूरा करने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहा था, लेकिन टारगेट पूरा नहीं होने पर कंपनी के लोग फोन पर उसके साथ गाली गलौज करते थे। उसने पांच पन्नों के सुसाइट नोट में कंपनी के मैनेजरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

मृतक के भाई ने बताई वजह

मृतक का भाई गौरव सक्सेना ने बताया कि मेरा भाई तरुण सक्सेना बजाज फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर काम करता था। जिसमें कंपनी की तरफ से हर महीने कलेक्शन का प्रेशर डाला जा रहा था कि सौ प्रतिशत टारगेट कर के देना है। भाई को मानसिक रुप से प्रताड़ित किया गया है। इसी वजह से उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सुसाइड नोट भी कंपनी के प्रभाकर मिश्रा और वैभव सक्सैना के नाम लिखकर छोड़ा है। आज सुबह उनकी तरफ से फोन पर गाली गलौज की गई थी।

यह भी पढ़ें : Jhansi News : एक बार फिर हुई पुलिस से मुठभेड़, धर दबोचा बदमाश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *