Jhansi News : एक बार फिर हुई पुलिस से मुठभेड़, धर दबोचा बदमाश

Jhansi News
Jhansi News : झांसी में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में वांछित चल रहे शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बदमाश से पुलिस की पहले भी मुठभेड़ हुई थी। मगर, उस समय वह मौके से फरार हो गया था। आज सूचना मिलने पर पुलिस ने धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि झांसी रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली रोड पर रक्सा थाना पुलिस और SOG टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रक्सा थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा शातिर बदमाश जंगल में छिपा हुआ है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की।
बदमाश के पास से की बरामदी
बदमाश को पकड़ने गई पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में गोली बदमाश के पैर में जा लगी। घायल आरोपी को गिरफ्तार करके उपचार के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक देसी तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।
मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान सद्दाम उर्फ गुल्लू चाचा पुत्र सलीम मध्य प्रदेश दतिया निवासी के रूप में हुई है। इस बदमास पर लगभग 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पूर्व उक्त बदमाश ने झांसी पुलिस के ऊपर मुठभेड़ में गोली चलाई थी और मौका पाते ही वहां से भाग निकला था। इसका साथी मुठभेड़ में घायल हो गया था। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh News : दो बच्चों के साथ मां ने पीया जहर, एक मासूम की हुई मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप