Chhattisgarh News : दो बच्चों के साथ मां ने पीया जहर, एक मासूम की हुई मौत

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Share

Chhattisgarh News : कोरबा से आत्महत्या करने का मामल एक मामला सामने आया है। इस घटना में एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या करने का प्रयास किया था। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई, तो वहीं एक बच्चे और मां की हालत गेभार बताई जा रही है।

आत्महत्या की यह खबर सुन कर पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। यह मामला बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम बुंदेली गांव का है। जहर खा कर जान देने के प्रयास में चार साल के मासूम की मौत हो गई है। मां और बेटी की हालत गंभीर रूप से खराब है। घटना के बारे में पता चलते ही एका-एक लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

बुंदेली गांव के निवासी

बताया जा रहा है कि मधु कश्यप का परिवार बुंदेली गांव में निवास करता है। जो कि खेती-किसानी का काम करता है। उनके परिवार में पत्नी संगीता कश्यप, 7 वर्षी, बेटी शिवानी और 4 वर्षीय बेटा शिवम साथ रहते थे। घटना के दौराम मधु कश्यप काम से बाहर गया हुआ था। संगीता ने अपने दोनों बच्चों को जहर पिलाया औप फिर खुद भी पी गई। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

मासूम की मौत

जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला, तत्काल रूप से उन्हें कटघोरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उपचार के समय डॉक्टर ने 4 वर्ष के मासूम को मृत घोषित कर दिया। मां और बेटी मौत और जिंदगी के बाच झूल रहे हैं। आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। जिससे परेशान होकर संगीता ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।

संगीता कश्यप की चाची जानकी भाई ने बताया कि जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत संगीता के घर पहुंची, उन्होंने देखा की संगीता और दोनों बच्चे गंभीर हालत में हैं। तभी सभी को अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें : Sultanpur News : शादी का झांसा देकर बनाए अवैध संबंध फिर की हत्या, पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें