फ्री आइसक्रीम देने से किया मना, दुकानदार के मुहं में सटाकर कट्टा दागी गोली

फ्री आइसक्रीम न देना पड़ा भारी
Bihar News: बिहार के भागलपुर से एक दबंग की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां, फ्री में आइसक्रीम देने से मना करने पर दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह घटना थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई। गोली चलने से लोगों में अफरातफरी मच गई।
एक व्यक्ति दुकानदार से फ्री में आइसक्रीम मांग रहा था, जब दुकानदार ने फ्री में आइसक्रीम देने से साफ इनकार कर दिया। जिससे गूस्से में व्यक्ति ने दुकानदार के मुहं में कट्टा सटाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद से बदमास मौके से फरार हो गया। घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर ही थाना क्षेत्र है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
मृतक की पहचान
मृतक दुकानदार की पहचान 22 वर्षीय दुखन तांती, लोदीपुर निवासी के रूप में हुई है। आपको बता दें कि लोदीपुर थाने से 100 मीटर की दूरी पर ही सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। उसी मेले में दुखन तांती नाम का एक युवक आइसक्रीम बेच रहा था। इसी दौरान एक युवक आकर फ्री में आइसक्रीम मांगता है। जिस पर दुकानदार ने मना कर दिया और देखते ही देखते दुकान पर आए युवक ने दुखन के मुंह में गोली दाग दी।
घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पहुंचे। शव को तब तक मायागंज अस्पताल में पहुंचाया जा चुका था। गोली चलने की आवाज सुनकर सभी श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। घटना को अंजाम देने वाले का नाम पांडव यादव बताया जा रहा है, जो कि नशे का आदि है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दर्जनों की संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। लोग अपराधी को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पुलिस लोगों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें : शनि मीन राशि में करने वाला है गोचर, जानें किन राशियों पर रहेगा साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप