Punjab : लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के तीन सहयोगी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
Success of Punjab Police : पंजाब पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है. पंजाब में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, पंजाब ने राजस्थान पुलिस और बठिंडा पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के क्रम में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में पंजाब के DGP ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एक पोस्ट साझा की है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर आरोपियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब ने राजस्थान पुलिस और बठिंडा जिला पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई और USA-आधारित गोल्डी बराड़ गैंग के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया.
बताया गया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उन्हें विदेशी संचालकों द्वारा प्रतिद्वंदी गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। आरोपियो के पास से 2 पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच जारी है. इसमें अभी और खुलासे की उम्मीद है। डीजीपी पंजाब ने ट्वीट किया कि हमारे अंतरराज्यीय संचालन में दिए गए उत्कृष्ट समर्थन के लिए मैं राजस्थान पुलिस के डीजीपी को धन्यवाद देता हूं.
रिपोर्ट : अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : पिकअप और लूना की टक्कर में दो किशोरों की मौत, पुलिस को घटनास्थल से मिले कारतूस और हथियार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप