Weather: मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली में आज चलेगी तेज हवा, जानें अन्य राज्य का हाल
Weather: मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार 20 अप्रैल को दिल्ली में तेज हवा चलेगी. राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 39 डिग्री रहेगा. वहीं रविवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. साथ ही सोमवार को राजधानी में बूंदाबांदी हो सकती है.
कैसा रहेंगा यूपी का मौसम
यूपी के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी दस्तक दे चुकी है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में दिन के तापमान करीब 2.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. जिसके चलते इस महीने में पहली बार राजधानी में तापमान 41 डिग्री तक दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में आने वाले 6-7 दिनों तक बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने बताया कि राज्य में 30-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के पश्चिमी इलाके में हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल के अन्य किसी भी जिले में अभी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.
बिहार में 13 जिलों में हीटवेट की चेतावनी
वहीं बिहार में इस समय तपती गर्मी पड़ रही है. IMD ने राज्य के 13 शहरों के लिए फिर से हीटवेब की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी में लोगों को दोपहर के समय बेवजह बाहर निकलने से बचने के लिए कहा गया है. भीषण गर्मी के चलते राजधानी पटना का तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है.
Weather: उत्तराखंड में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार , उत्तराखंड के कुछ इलाकों में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. साथ हीृ कुछ इलाकों मेें हल्की बारिश हो सकती है. दून में सुबह से आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली. चिलचिलाती धूप की वजह से दून में तपती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: सुशासन की पहली शर्त कानून का शासन, सीएम योगी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप