Stock Market Opening:शेयर बाजार की सपाट की शुरूआत, सेंसेक्स 73100 के ऊपर निफ्टी 22200 के पार

Stock Market opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत तो मामूली तेजी के साथ हुई है, सेसक्स निफ्टी में बढ़त का हरा निशान देखा जा रहा है, आज सपाट चाल के साथ बाज़ार की ओपनिंग हुई, और बैक निफ्टी मामूली तेजी के साथ 46600 के ऊपर निकल गया है बीएसई का सेंसक्स 67.60 अंक चढ़कर 73,162 के लेवल पर खुला है, एनएसई का निफ्टी 15.75 अंक या 22,214 के लेवल पर खुला है।
सेंसक्स के शेयरों की तस्वीर
सेंसक्स के 3 शेयरों में से 18 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है, और 12 स्टॉक्स में गिरावट है, 12 स्टॉक्स में गिरावट है, वहीं गेनर्स मे बीईएल 1.39 फीसदी भारतीय एयरटेल 1.37 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.24 फीसदी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्टस 0.92 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं, टॉप लूजर्स में अपोलो हॉस्पिटल 1.57 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.04 फीसदी और विप्रो 0.87 फीसदी की गिरावट पर है।
यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/religious/todays-horoscope-people-taurus-and-pisces-will-get-financial-benefits-know-anothe/
निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
निफ्टी के 50 से 25 शेयरों में तेजी है, और 24 शेयरो में गिरावट देखी जा रही है, 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहा है, निफ्टी का टॉप गेनर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स है, इसके साथ टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एसबीआई और एचडीएफसी लाइफ भी सबसे ज्यादा चढ़ने वाले स्टॉक्स में शामिल हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर