Advertisement

वर्ल्ड फूड इंडिया-2023: पार्टनर स्टेट के रूप में बिहार की भागीदारी

World Food India-2023

World Food India-2023

Share
Advertisement

World Food India-2023: दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ‘वर्ल्ड फूड इंडिया-2023’ में बिहार पार्टनर स्टेट के रूप में हिस्सा ले रहा है। 3 से 5 नवंबर तक आयोजित इस मेगा फूड इवेंट के दूसरे संस्करण में प्रगति मैदान के हॉल न० 6 में बिहार पवेलियन इन्वेस्ट बिहार का शुभारंभ बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक ने किया।

Advertisement

World Food India-2023: बिहार में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना उद्देश्य

इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित, उद्योग विभाग के खाद्य प्रसंस्करण निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय, उद्योग विभाग के उपनिदेशक बिनय कुमार मल्लिक सहित कई लोग मौजूद थे। संदीप पौण्डरीक ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य विश्व भर से आए देश के भागीदार एवं निवेशकों को बिहार में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है। वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 के पहले दिन बिहार पवेलियन “इंवेस्ट बिहार’ ने विदेशी निवेशकों को जमकर लुभाया।

World Food India-2023: निवेश को लेकर की गई बैठक

इस दौरान जापान सहित कई देश के डेलीगेट्स ने इंवेस्ट बिहार पवेलियन का भ्रमण किया। बिहार में निवेश को लेकर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। निवेश की संभावनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।

World Food India-2023: स्टॉल पर रही लोगों की भीड़

इन्वेस्ट बिहार पवेलियन के एमएसएमई स्टॉल एवं स्टार्टअप स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई। लोगों ने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी के बारे में जानकारी ली। एमएसएमई स्टॉल पर जहां राकेश मसाला के नए प्रोडक्ट्स ने लोगों को आकर्षित किया वहीं स्टार्टअप स्टॉल पर एमबीए मखानावाला के मखाना के अलग अलग 9 फ्लेवर के रोस्टेड मखाना एवं मखाना कुकीज के लोग मुरीद हो गए।

World Food India-2023: पसंद आ रहे मखाना और सत्तू

स्टार्टअप कंपनी एमबीए मखानावाला के श्रवण कुमार रॉय ने बताया मखाना का रेस्टोरेंट उत्पाद इस बार खास है एवं लोगों को काफी लुभा रहा है। स्टार्टअप कंपनी सत्तुज के अलग-अलग फ्लेवर वाले सत्तू भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इंवेस्ट बिहार पवेलियन में बिहार की स्टार्ट अप कंपनियां एक से बढ़कर एक बेहतरीन एवं बिहार के खास उत्पाद लेकर वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 में आई हैं।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: महापुरुषों के योगदान और बलिदान को भुला रही भाजपा- उमेश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *