Advertisement

महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपये

Share
Advertisement

Chhattisgarh: राज्य में चुनावी मौसम के बीच ED ने बड़ा दावा किया है। ED ने दावा किया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं। एजेंसी आगे की जांच कर रही है। ED ने गुरुवार को ही छत्तीसगढ़ में 5 करोड़ 39 लाख रुपये महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में जब्त किए थे। इसके साथ ही 15.59 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस भी जब्त किया गया था।

Advertisement

आरोप लगाकर चुनाव को करना चाहते है प्रभावित                 

राज्य के उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि यह केवल आरोप हैं। UPA की सरकार के दौरान भी हम पर घोटालों के आरोप लगाए गए थे। इसकी हमें पहले से उम्मीद थी। इसके लिए हम तैयार भी थे। आरोप लगाकर बीजेपी के लोग चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं।

ED के दावे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल ने महादेव ऐप की सहायता की है। उन्हें जांच का सामना करना ही होगा।

सबकी जांच की जाएं

सीएम भूपेश बघेल लगातार ईड़ी को निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से निवेदन है कि जितने भी स्पेशल ज़हाज छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं। सबकी जांच की जाएं। आखिर, बक्सों में भर कर क्या आ रहा है? छापों के नाम पर आ रही ईड़ी और सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच की जाए। राज्य के लोगों को अंदेशा है कि चुनाव हारता देख भाजपा रुपया ला रही है।

ईड़ी ने दावा किया कि महादेव ऐप के प्रमोटर्स भूपेश बघेल को अतीत में नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं। और अब तक तकरीबन 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

यह भी पढ़े : Child Custody: मां की हिरासत से बच्चे को ले जाना अवैध नहीं, पिता भी है वैध अभिभावक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें