Advertisement

छत्तीसगढ़ में वोटिंग खत्‍म, 67.34 प्रतिशत हुआ मतदान

Share
Advertisement

Chhattisgarh: राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हुआ। दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे तक खत्म हो चुका है। अब जो लोग बूथ के अंदर रह गए हैं, वही मतदान कर सकेंगे। राज्य में शाम 5 बजे तक 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम मतदान 58.83% रायपुर में हुआ। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्‍मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई।

Advertisement

3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा था। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्‍कर थी। अब इनकी किस्‍मत का फैसला 3 दिसंबर को आएगा।

नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथों पर 91% मतदान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गरियाबंद की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के 9 बूथों पर 3 बजे मतदान खत्म हो गया। यहां 91% वोटिंग हुई है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बधाई छत्तीसगढ़! आप सब अपनी जीत सुनिश्चित कर चुके हैं। जो लोग बचे हुए हैं, उनको मतदान करने के लिए कहिए।

मतदान के बाद लौटे रहे सुरक्षाकर्मियों पर हमला

बिंद्रानवागढ़ के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बड़े गोबरा के जंगलों में नक्सलियों ने आईडी विस्फोट किया, जिसमें मतदान करवाने के बाद लौट रहा सुरक्षाकर्मियों के दल का एक जवान घायल हो गया। जवान को इलाज के लिए मैनपुर के अस्पताल में लाया गया है।

वोट देने आई महिला की कतार में खड़े-खड़े मौत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर जारी मतदान के बीच कसडोल विधानसभा क्षेत्र से एक दुखद खबर आई है। यहां मतदान क्रमांक 76 मल्दा में वोट देने के लिए लाइन में खड़ी महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतिका का नाम सहोदरा है, जिसकी 58 वर्ष उम्र है। रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान शुरू, दिग्गजों की साख दांव पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें