Advertisement

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान शुरू, दिग्गजों की साख दांव पर

Elections 2023
Share
Advertisement

Elections 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज यानी ( 17 नवंबर 2023) विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. मध्य प्रदेश की सभी 230 और छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. मध्य प्रदेश में सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो चुका है जो शाम छह बजे तक चलेगा.

Advertisement

वहीं, छत्तीसगढ़ में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा लेकिन नक्सल प्रभावित कुछ सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से हो रहा है जो कि दोपहर तीन बजे तक चलेगा.

मध्य प्रदेश में बुदनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंह और छिंदवाड़ा से कांग्रेस के सीएम चेहरे कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और दतिया से नरोत्तम मिश्रा खड़े हैं.

नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल चुनावी मैदान में खड़े हैं. इंदौर-1 सीट से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में पाटन विधानसभा सीट से खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नसीब भी दांव पर हैं.

जबकि अंबिकापुर से टीएस सिंह देव खड़े हैं. मध्य प्रदेश की 230 सीटों में 148 सामान्य और बाकी आरक्षित सीटें हैं. 35 सीटें अनुसूचित जाति और 47 सीटें अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें