Advertisement

Uttarakhand: बाघ ने किया युवती का शिकार, नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ निकाला जुलूस

angry family members and villagers took out a procession with the dead body.

angry family members and villagers took out a procession with the dead body.

Share
Advertisement

Uttarakhand: उत्तराखंड के भीमताल में मंगलवार(19 दिसंबर) की शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, खेत में चारा काट रही 22 साल की लड़की निकिता शर्मा पर बाघ ने हमला कर दिया। जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई। युवती की मौत के बाद ग्रामीणों में वन विभाग और जिला प्रशासन को लेकर आक्रोश है।

Advertisement

गांववाले आज यानी बुधवार(20 दिसंबर) को युवती का शव लेकर गांव से सात किलोमिटर दूर खुटानी चौराहे पहुंचे। जहां लोगों ने वन विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

उग्र ग्रामीणों को देखकर विधायक राम सिंह कौड़ा ने उन्हें समझाने का बेहद प्रयास किया पर असफल रहे। ग्रामीण अपना प्रदर्शन करते रहे। वन विभाग के कन्जवेटर और डीएफओ ने लोगों के सामने आने की हिम्मत नहीं की।

ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद नैनीताल डीएम को फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया गया। ग्रामीण युवती का शव लेकर खुटानी में वन विभाग और प्रशासन के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भीमताल विधानसभा क्षेत्र में पहली बार ग्रामीणों का ऐसा विरोध देखने को मिला है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि यह घटना भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलौचना के ताड़ा-ताड़ा की है। जहां मंगलवार की शाम गांव की निकिता शर्मा खेत में चारा काट रही थी। इसी दौरान बाघ ने उसपर हमला कर दिया। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

दरअसल, बाघ ने इससे पहले भी दो युवतियों पर हमला किया था।

ये भी पढ़ें: UP News: गोरखपुर पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और CM योगी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें