Advertisement

Uttarakhand: मानसून सत्र को लेकर विस अध्यक्ष ने की सुरक्षा बैठक, सुरक्षा को लेकर दिए गए कड़े निर्देश

Share
Advertisement

5 सितंबर से शुरू होने वाले मानसून सत्र के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सुरक्षा को लेकर सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा को बेहतर प्रबंध किया जाए, खासकर सत्र की वजह से आम जनता को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए ट्रैफिक प्लान सही तरीके से तैयार किया जाना चाहिए।

Advertisement

बता दें विधानसभा स्पीकर ने कहा कि हर विधानसभा सत्र से पहले सुरक्षा को लेकर एक बैठक की जाती है, जिसमें सत्र की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। इस दौरान समस्त विभागों के अधिकारियों को बैठक में बुलाया गया था ताकि सुरक्षा की देखरेख के साथ सत्र को सही ढंग से आयोजित किया जा सके। खंडूरी ने कहा कि सत्र के दौरान आम जनता को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए, और इस पर भी विशेष निर्देश दिए गए। विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा की देखरेख के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग की जाती है, जिससे ट्रैफिक डायवर्ट होता है और जाम की स्थिति बन जाती है। वही इस मीटिंग में कुछ अधिकारियों के लेट पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष काफी नाराज हुई, अध्यक्ष ने अधिकारियों के मीटिंग में लेट आने पर कड़ी आपत्ति जताई।

आपको बता दें कि मीटिंग का वक्त 11:00 बजे तय किया गया था लेकिन अधिकारी तय समय पर मीटिंग में नहीं पहुंचे जिस वजह से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी नाराज हो गई उन्होंने कहा कि जब मीटिंग 11:00 बजे बुलाई गई है तो अधिकारी वक्त पर क्यों नहीं आए, जबकि विधानसभा सत्र को लेकर यह महत्वपूर्ण मीटिंग है और ऐसी महत्वपूर्ण मीटिंग में भी अधिकारी वक्त पर नहीं आएंगे तो बैठक में आने वाले महत्वपूर्ण विषयों पर कैसे चर्चा हो पाएगी अध्यक्ष ने कहा कि यह ठीक बात नहीं है कि अधिकारी वक्त की बाध्यता को नहीं समझते हैं उन्होंने इस मामले की जांच की भी बात कही।

ये भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ऑल टाइम हाई पर, 1.89 लाख गाड़ियां अगस्त में बेचीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *